-
ट्रेनिंग से हलाकान हुआ अमला
चुनाव आयोग के नये-नये फरमानों से बढ़ी परेशानी, तीसरी बार आया बुलौआ
बांधवभूमि, उमरिया
लोकसभा निर्वाचन मे संलग्न शासकीय अमले को इस बार कुछ ज्यादा ही परिश्रम करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बार-बार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण हो रही है। इसके लिये अधिकांश कर्मचारियों को मीलों सफर तय करके आना पड़ता है। उनका कहना है कि बारिश, आधी और गर्मी के बीच होने वाली ट्रेनिंग मतदान तथा गणना से भी ज्यादा थकाऊ साबित हो रही है। दरअसल निर्वाचन विभाग ने आज 13 अप्रेल से एक और प्रशिक्षण का आयोजन कर सभी दलों को इसमे शामिल होने का बुलौआ भेजा है। अधिकारी, कर्मचारियों ने बताया कि जिले मे आगामी 19 तारीख को मतदान कराया जाना है, जिसके लिये वे पूर्व मे ही प्रशिक्षण ले चुके हैं। अब वे चाहते हैं कि शासकीय अवकाश का उपयोग आराम और घर-परिवार के कामकाज निपटाने मे किया जाय, परंतु प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हे चैन नहीं लेने दे रहे।
सबसे ज्यादा फजीहत शिक्षकों की
चुनाव कार्यक्रम और इसके लिये होने वाले प्रशिक्षण के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत शिक्षकों को हो रही है। परीक्षायें संपन्न कराने के तत्काल बाद से अधिकांश गुरूजन कापियों के मूल्यांकन मे लगे हुए हैं, जो निर्धारित समय सीमा मे ही पूरा करना है। इसी बीच उन्हे लोकसभा निर्वाचन का प्रशिक्षण भी लेना पड़ रहा है। ऐसे मे उनके सामने क्या करें और क्या न करें की स्थिति है। जानकारों का मानना है कि वर्कलोड और कार्यवाही का डर विभाग के कर्मचारियों को अवसाद से ग्रसित कर रहा है।
दी जायेगी यह जानकारी
वहीं जिले की निर्वाचन शाखा से जुड़े अधिकारी प्रशिक्षण को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतदान के लिये जरूरी मान रहे हैं। उन्होने बताया कि आयोग ने हाल ही मे पोल डे के लिये एक मत प्रतिशत ऐप लांच किया है, जिसे पीठासीन अधिकारी डील करेंगे। वहीं अब तक सभी प्रपत्र एक बुकलेट मे संलग्न रहते थे, जिन्हे इस बार अलग-अलग कर दिया गया है। तीसरे प्रशिक्षण मे पोल डे ऐप डाउन लोड करने, जीरो एरर के लिये ईवीएम का प्रेक्टिली संचालन, महत्वपूर्ण प्रपत्रों को भरने व लिफाफे सील करने आदि जानकारियां मतदान दलों को दी जानी है।
तीन दिन तक चलेगी ट्रेनिंग
लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण आज 13 अप्रेल को प्रात: 10 बजे से स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण आगामी 15 अप्रेल तक चलेगा। इसके लिये मास्टर ट्रेनर्स, कम्प्यूटर आपरेटर एवं भृत्यों की ड्यूटी कक्षवार लगाई गई है। डॉ. अभय पाण्डेय प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे, जो निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रशिक्षण आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मास्टर ट्रेनर्स, आपरेटर तथा भृत्यों को प्रशिक्षण मे अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।