राज्य
-
कांग्रेस की 56 नामों वाली चौथी और देर रात 5 नामों वाली पांचवीं सूची आ गई हैं। एक लाइन में इसका एनालिसिस करें तो 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में न 56 इंच के सीने जैसा साहस दिखा, न 56 भोग के व्यंजनों जैसा आनंद। ऐसा ही देर रात जारी की गई 5 नामों वाली सूची में भी रहा। अब तक पांचों सूचियों में कांग्रेस ने 156 सीटों पर स्थिति साफ कर दी है।
पिछली 3 सूचियों के जैसे ही मंगलवार को जारी दोनों नई सूचियों