-
मिलजुल कर मनायें होली और ईद के त्यौहार
पाली थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। आगामी होली, रमजान और ईद के त्यौहारों को व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के मकसद से गत दिवस थाना परिसर पाली मे शांति समिति की बैठक एसडीओपी शिवचरण बोहित एवं एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, तहसीलदार सनत सिंह, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधा तिवारी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, पार्षद संजीव खंडेलवाल, सुदामा विश्वकर्मा, कालिका प्रताप सिंह, सुशांत सक्सेना सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक मे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सभी समुदाय मिल-जुलकर पर्व मनाएं। एसडीओपी श्री बोहित ने बताया कि त्योहारों पर पुलिस द्वारा व्यापक इंतज़ाम किये जायेंगे। एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि बाजारों में भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है, जिसे देखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जाय। नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की मांग की, ताकि पर्वों के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने सुझाव देते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक मे थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने कहा कि होली व ईद के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
अंत मे समिति द्वारा नागरिकों से जिले की परंपरा को अक्षुण्य रखते हुए होली व ईद पर शांति एवं भाईचारा बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई।