लेख
-
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के टॉप ऑफिशियल रोहित शर्मा को टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।
रोहित ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। तब से लगातार हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
BCCI के सचिव जय शाह गुरुवार को दिल्ली में चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर से मुलाकात करेंगे। वे टीमों के चयन और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोडमैप पर चर्चा करेंगे।
बोर्ड गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीमों की घोषणा करेगा।