लेख
29-Nov-2023
...


-



ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। मंगलवार को भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में ही 223 रन का टारगेट चेज कर लिया।

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड और ग्लेन मैक्सवेल की रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारियां देखने को मिलीं। मैक्सवेल ने बॉलिंग में भी रिकॉर्ड बनाया।

1. मैक्सवेल एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले ऑस्ट्रेलियन
ग्लेन मैक्सवेल एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। मैक्सवेल ने भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 30 रन दिए। ऋतुराज गायकवाड ने तिलक वर्मा के साथ मैक्सवेल के ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जमाया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 27 रन दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला हार गया था।