उमरिया विशेष
11-Mar-2025


- Rajesh sharma



सेवादल उपाध्यक्ष हरिदत्त गौतम के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक

बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी

मध्यप्रदेश

उमरिया

चंदिया
नगर के समाजसेवी और जिला कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष हरिदत्त गौतम का गत दिवस लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हरिदत्त गौतम ईमानदार सच्चे समाज सेवी और निरंतर कांग्रेस सेवा दल से जुडक़र आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। गौतम कृषि विभाग मे उत्कृष्ट कर्मचारी भी थे।

उनके निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, अमृतलाल यादव, मेहंदी हसन, करण सिंह, राजीव सिंह, चंदू राठौड़, पीएन राव, वंश स्वरुप शर्मा, शिवपाल यादव, मंगल सिंह, किशोरी सिंह, वरुण नामदेव, शिव शर्मा, संजय पांडे, मुन्ना सोनी, नासिर खान, निरंजन सिंह, शंकर सिंह, राजेंद्र महोबिया, शिवकुमार सिंह, मुकेश सिंह, रघुनंदन अग्रवाल, अशोक गोटिया, पीर मोहम्मद, राजाराम, रामप्रसाद, रवि बर्मन सहित समस्त पार्टजनो ने गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से पुण्यात्मा की सद्गति और परिवार जनों यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है।